Monday, September 13, 2021

Barefoot To Goa

 

पिछले दिनों एक फिल्म देखी थी. नाम था 'Barefoot To Goa'. फिल्म की कहानी तो साधारण थी लेकिन फिल्म के दो मुख्य किरदार के बीच हुए संवाद ने दिल जीत लिया. जिस आत्मविश्वास के साथ लड़की अपनी बात अपने भाई से कहती है. सच में बेहद पसंद आया. आप भी देखिए.

बहन-मम्मा को दादी से चिढ़ होती है. हमको ही दादी को यहां लाना पड़ेगा.

भाई-कैसे लाएंगे?

बहन-गोवा जाके और कैसे.

भाई-गोवा! मम्मी मार डालेगी!

बहन-तू डरता क्यूं है. मैं भी चलूंगी ना तेरे साथ.

भाई-तू भी चलेगी मतलब. तुझे तो इतना भी नहीं पता कि गोवा किधर है?

बहन-वास्को डी गामा को पता था कि गोवा किधर है. फिर भी वो पहुंच गया था ना.

भाई-वास्को डी गामा कालीकट पहुंचा था गोवा नहीं.

बहन-कालीकट, गोवा सब कुछ सेम ही चीज है...पर भैया कालीकट किधर है?















Director- Praveen Morchhale

Writer- Praveen Morchaale

Stars- Sonu Chourasia, Ajay Chourey, Farrukh Jaffar,Sara Nahar  


Wednesday, September 8, 2021

ओ री सखी चल घर-घर खेलें

किसी-किसी फिल्म के गीत जिंदगी के बेहद करीब होते हैं. उसका एक-एक शब्द दिल से निकला हुआ लगता है. और मन को छू जाता है. आप दिन भर उसे गुनगुनाते हुए उसके एक-एक भाव में बस डूब जाना चाहते हैं. डूबकर उसके हर एक गम या खुशी को महसूस कर लेना चाहते हैं. अर्थात आप उस गीत को जी लेना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही है 'आनी मानी' फिल्म का ये गीत, जिसके बोल हैं

ओ री सखी चल घर-घर खेलें 

बहुत दुखे हैं पाँव के छाले 

नीली चदरिया की छत बनाई के 

पीली चटिया की सेज सजाई के 

जीवन के सब सुख दुःख ठेलें 

ओ री सखी चल घर-घर खेलें 














Film- Aani Maani 

Director- Fahim Irshad 

Writer- Fahim Irshad 

Stars- Farrukh Seyer, Priyanka Verma, Neha Singh, Arni, Shamim Abbas